सोशल मीडिया साइट पर शादी डाट कॉप पर बेटी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे पिता से जालसाज ने 60 हजार रुपये ठग लिए। बेटी एमबीबीएस के बाद एमडी की दिल्ली में पढ़ाई कर रही है। आरोप है कि महराष्ट्र के अजय यादव ने आईएएस की प्रोफाइल बनाकर शादी के सिलसिले में बातचीत शुरू की।
इस बीच आवश्यकता बताकर एक परिचित के खाते में 60 हजार रुपये मंगा लिए। मोबाइल फोन बंद होने के बाद उन्हें जालसाजी की जानकारी हुई। पीड़ित पिता की तहरीर पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
महादेव झारखंडी निवासी रामकृष्ण एडवोकेट ने कैंट पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उनकी बेटी दिल्ली से एमडी की पढ़ाई कर रही है। रामकृष्ण बेटी की शादी करना चाह रहे थे। उन्होंने शादी डाट कॉम पर बेटी की प्रोफाइल बनाई थी। शादी के लिए महाराष्ट्र के गोरेगांव वेस्ट, मां दुर्गा चाल निवासी अजय कुमार यादव ने इच्छा जताई। रामकृष्ण ने उसकी प्रोफाइल देखी। प्रोफाइल में उसने खुद के बारे में आईएएस का जिक्र करते हुए हिमाचल में ट्रेनिंग दर्शाया था।
उससे बातचीत होने लगी। फिर उसने एक दिन अचानक इमरजेंसी बताते हुए 60 हजार रुपये की मदद मांगी। कहा था कि घर पहुंचते ही रकम वापस कर देगा। रामकृष्ण ने जरूरत समझते हुए रकम को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया। आरोपित ने रकम को बाबू हुसैन के खाते में मंगाया था। रुपये मिलने के बाद उसने मोबाइल फोन को बंद कर दिया। उसके बाद गूगल पर सर्च कर असल के अजय कुमार यादव का नंबर हासिल किया गया, जो आईएएस हैं और इस समय हरियाणा में असिस्टेंट कमिश्नर के पद के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं।
उनसे बात करने पर पता चला कि उनकी प्रोफाइल का गलत इस्तेमाल किया गया है। कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर अजय कुमार यादव, उनके पिता रामदुलारे और खाता धारक बाबू हुसैन पर धोखाधड़ी, विश्वास हनन के आरोप में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।