चीन में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कुशीनगर पर मंडरा रहा है। विश्व में बौद्ध पर्यटक स्थल के तौर पर प्रसीद्ध कुशीनगर में शनिवार को चीन से 13 यात्रियों का दल पहुंचा। इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया।
शनिवार को एअर इंडिया की फ्लाइट से चीनी यात्रियों का दल गोरखपुर पहुंचा। यह दल दिल्ली से आ रहा है। दल के सदस्यों के एअरपोर्ट पहुंचने पर अथारिटी के सदस्यों ने उनसे पूछताछ की। इसके बाद चीनी यात्रियों का दल कुशीनगर रवाना हो गया। बताया जाता है कि यात्रियों का दल कुशीनगर के लोटस होटल में ठहरेगा।
स्वास्थ्य विभाग को दी गई सूचना
एयरपोर्ट के निदेशक अनिल द्विवेदी ने चीनी यात्रियों के दल के पहुंचने की तस्दीक की। उन्होंने बताया कि पर्यटक स्थल के भ्रमण के लिए चीनी दल आया है। चीन में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए एयरपोर्ट पर उनसे यात्रा विवरण पूछा गया। उन्होंने कुशीनगर में होटल में ठहरने की जानकारी दी। एहतियातन इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है।