लखनऊ के हजरतगंज में बदमाशों की गोली का शिकार विश्व हिन्दू महासभा का अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत श्रीवास्तव उर्फ रणजीत बच्चन गोरखपुर पुलिस के रिकॉर्ड में रेप का मुल्जिम था और उसकी जोरों से ‘तलाश’ हो रही थी। रेप का यह मामला किसी और ने नहीं, बल्कि उसके रिश्तेदारी की एक युवती ने ही 2017 में दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। 82 के तहत घर पर नोटिस भी चस्पा किया जा चुका है। गैरजमानती वारंट भी था।
युवती ने रणजीत बच्चन के खिलाफ छेड़खानी व मारपीट का केस दर्ज कराया था। उसने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रणजीत ने उसकी मां को मारा-पीटा। फिर उसे कमरे के अंदर उठा ले गया और रेप किया। पुलिस ने मामले में पहले मारपीट और छेड़खानी की धारा में केस दर्ज किया था। हालांकि, मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुई युवती 64 के तहत बयान में दुष्कर्म की बात पर कायम रही, जिसके बाद केस में दुष्कर्म की धारा भी बढ़ा दी गई। इस घटना के बाद रिश्तेदार पक्ष ने रणजीत और उसकी पत्नी से संबंध तोड़ लिया। केस कराने वाली युवती के मुताबिक अब किसी से कोई बात नहीं होती है।
रणजीत पर हो चुकी है 82 की कार्रवाई
शाहपुर थानेदार अरुण पवार ने बताया कि रेप के केस में रणजीत बच्चन मुल्जिम है और पुलिस रिकॉर्ड में वह वांछित चल रहा है। रणजीत की गिरफ्तारी के लिए 21 अप्रैल 2018 को रणजीत बच्चन के घर पर 82 के तहत कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। अब 83 के तहत कुर्की होने वाली है। बेटे की भी हुई थी संदिग्ध मौत: रणजीत बच्चन का पहली पत्नी से एक बेटा भी था पर उसकी भी कुछ महीने पहले संदिग्ध हाल में लखनऊ में ही मौत हो गई थी।
शिक्षिका से दोस्ती, बाद में कर ली शादी
भारत-भूटान साइकिल यात्रा दल में 14 साल से साथ रही कालिंदी से रणजीत ने आठ साल पहले शादी कर ली। वह भारत-भूटान यात्रा बाद लखनऊ पहुंच गया और राजनीति में घुसने का प्रयास करने लगा। लखनऊ में ही उसकी मुलाकात एक शिक्षिका से हुई। पहले दोस्ती और बाद में संबंध बन गया। यह बात जब कालिंदी को पता चली तो वह विरोध करने लगी। इसको लेकर परिवार में हमेशा बखेड़ा खड़ा होता रहा। शिक्षिका के लिए रणजीत अपनी पहली पत्नी को छोड़ने तक को तैयार था। उसने उसे मायके पहुंचा दिया था। कालिंदी ने महिला थाना में शिकायत की। वहां पंचायत हुई पर फिर समझौता हो गया। कालिंदी ने बाद में पति के सामने आत्मसमर्पण करते हुए उसकी महिला मित्र को भी साथ रखना स्वीकार कर लिया। शिक्षिका अब दूसरी पत्नी के तौर पर साथ रहती है।