अभ्‍यर्थियों ने railway भर्ती बोर्ड से लगाई गुहार


पूर्वोत्‍तर रेलवे में अस्टिेंट लोको पॉयलट (एएलपी) और टेनिशियन के पदों पर 2018 में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी न हो पाने पर अभ्‍यर्थियों ने सोमवार को रेलवे भर्ती बोर्ड कार्यालय पर धरना देकर गुहार लगाई।


अभ्‍यर्थियों ने आरोप लगाया कि देश के 21 भर्ती बोर्डों में अकेला गोरखपुर का रेलवे भर्ती बोर्ड पैनल नहीं जारी कर पाया है। यही नहीं सात महीने पहले जिन अभ्‍यर्थियों का मेडिकल हो गया था उनकी भी मेडिकल अनफिट लिस्‍ट और आपत्ति के बाद रिमेडिकल लिस्‍ट अभी तक नहीं आई। अभ्‍यर्थियों ने उच्‍चाधिकारियों से इस मामले में तत्‍काल कार्रवाई की मांग की। 


अभ्‍यर्थियों ने कहा कि वेबसाइट पर पूरी भर्ती प्रक्रिया का शेड़यूल जारी किया गया था। उसके मुताबिक 30 जनवरी  को पूरी भर्ती प्रक्रिया का पैनल देने की जानकारी दी गई थी। तीन दिन बाद भी इस बारे में स्थिति स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है। आरआरबी इलाहाबाद ने  6500 अभ्‍यर्थियों का पैनल एक महीने पहले दे दिया था लेकिन गोरखपुर बोर्ड ने एएलपी के 3435 पदों के लिए अ‍भी तक केवल 1377 का पैनल दिया है।


छह महीने से जब भी अभ्‍यर्थी भर्ती बोर्ड के कार्यालय आते हैं, 15 दिन में पैनल घोषित करने का आश्‍वासन देकर उन्‍हें लौटा दिया जाता है। लेकिन हर बार इस आश्‍वासन की मियाद यूं ही बीत जाती है। अभ्‍यर्थियों ने उच्‍चाधिकारियों से एएलपी के 304 और टेक्निशियन का पूरा पैनल जल्‍द से जल्‍द जारी करने की मांग की।